सुचना
परिचय सन्देश

डॉ ऊषा किरण अग्रवाल
प्राचार्य
पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में यह मेरी द्वितीय पदस्थापना है।इसके पूर्व में एक वर्ष तक इंचार्ज प्राचार्य के रूप में कार्य करने का अनुभव रहा है। महाविद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होते देखना मेरा एक मात्र उद्देश्य है। यहां के विद्यार्थी अध्ययन के अतिरिक्त भी अपने व्यक्तित्व का विकास करे तथा वर्तमान समय की चुनौतियां का सामना करने हेतु तैयार रहे , इसके लिए एक सामूहिक प्रयास का आवाहन करना जरूरी समझती हूं। महाविद्यालय के विद्यार्थियो एवं शिक्षक साथियों की संवित शक्ति से हम उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। निज गुन श्रवन सुनत सकुचाहीं। पर गुन सुनत अधिक हरषाहीं॥ सम सीतल नहिं त्यागहिं नीती। सरल सुभाउ सबहि सन प्रीति॥1॥
View Moreमहत्वपूर्ण लिंक
चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा में आपका स्वागत है
धमधा व इसके आसपास के क्षेत्र की पृष्ठभुमि ग्रामीण परिवेश के फलस्वरुप ग्रामीण युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए धमधा वासियों के अथक प्रयासों व प्रयत्नों के परिणामस्वरुप 16 अगस्त 1989 को शहर में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की स्थापना हुई , जो वर्तमान में आज अपने रजत जयंती वर्ष की ओर अग्रसर होते हुए सिरनाभाठा स्थित लगभग 13 एकड़ जमीन पर अपने स्वयं के नवनिर्मित भवन में सुचारु रुप से संचालित व नियंत्रित हो रहा हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में कला ,वाणिज्य एवं विज्ञान की स्नातक स्तर की कक्षाओं के साथ-साथ वाणिज्य एवं प्रबंध के क्षेत्र में स्नातकोत्तर कक्षा एम.कॉम तथा कला संकाय में राजनीतिशास्त्र , अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र की स्नातकोत्तर कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं।
Vision & Mission

Vision
To provide quality higher education to the rural students leading to an integration of skills and intellect to meet the challenges of the present world while keeping them rooted to their indigenous culture.
Mission
To develop the college into an institution that nurtures the rural youth by providing them with easy access to education and develop them as individuals with well integrated personalities capable of being financially independent.
©Copyright Chandulal Chandrakara Government College of Arts and Commerce All Rights Reserved