कोर्सेस

समाजशास्त्र विभाग -


दिनांक 21-09-2019 को चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा के समाजशास्त्र विभाग में अध्ययनरत m.a. तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशी छात्र छात्राओ के विभाग में प्रवेश हेतु स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रवेशोत्सव मनाया गया इसका उद्घाटन संस्था के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आर एल कोसरे ने किया छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालय स्टाफ की भी भागीदारी इस कार्यक्रम में थी


दिनांक 4-10- 2019 को चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा के समाजशास्त्र विभाग एवं राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के निकट के ग्राम सिरना भाटा तक अस्पृश्यता जागरूकता एवं निवारण हेतु रैली निकाली गई इस रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे के वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के महाविद्यालयीन प्रभारी सहित अन्य प्राध्यापक भी सम्मिलित हुए


दिनांक 4 मार्च 2020 को समाजशास्त्र विभाग द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष व संस्था के प्राचार्यो प्रोफेसर जे के वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में शासकीय महाविद्यालय पाटन की प्रभारी प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव ने अपना आख्यान प्रस्तुत किया।