महाविघालय द्वारा प्रतिवर्ष पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविघालय में आयोजित युवा उत्सव स्पर्धा में सहभागिता दी जाती है । रंगोली, वाद-विवाद ,परिचर्चा, स्पाॅट पेंटिंग एवं कार्टूनिंग स्पर्धा में महाविघालय में प्रतिनिधित्व रेखांकित होता है ।
कुमारी वीणा शर्मा का चयन राष्टीय स्पर्धा कार्टूनिंग वर्ग में हो चुका है ।